Sonebhadra: मंगलवार को आये सोनभद्र में मुख्य सचिव से भेट कर शिक्षा समस्या पर की चर्चा: डा सुधीर

पोलखोल सोनभद्र
जनपद भ्रमण पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से मगंलवार को मुलाकात कर मिलकर डा सुधीर कुमार मिश्र प्रबंधक प्रमोद जी महिला महाविद्यालय टेटी माइनर, शाहगांज तथा प्रदेश उपाध्यक्ष स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएसन उत्तर प्रदेश ने जनपद सोनभद्र की धरती पर आगमन होने पर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। तथा जनपद में उच्च शिक्षा की समस्याओं से अवगत कराया।
मुख्य सचिव श्री मिश्र ने संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मंच से सुधीर मिश्रा का नाम लेकर उनके द्वारा बालिकाओं के शिक्षा पर किए जा रहे अथक प्रयास की जमकर तारीफ की। एवम डा सुधीर मिश्रा से कहा कि आप अनवरत नेक कार्य करते हुए बालिकाओं के शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य शिक्षा की ज्योंति जलाते रहिए।
मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में डा सुधीर मिश्रा द्वारा बालिकाओं के शिक्षा पर किए जा रहे प्रयास की खूब तारीफ की। डा सुधीर मिश्रा ने बताया कि मुख्य सचिव महोदय का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मंच के माध्यम से प्रेरित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया, हमारा प्रयास होगा कि जनपद सोनभद्र की गरीब बालिकाओं को निः शुल्क अथवा उनकी क्षमता के अनुरुप शुल्क प्राप्त कर शिक्षित करते रहेंगे।