FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhdra: बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने रौंदा ,हालत गम्भीर

सलखन से चोपन मुख्य बाजार पति के साथ बाइक से जा रही थी महिला।
पोलखोल सोनभद्र
चोपन बैरियल तिराहे के पास अनियंत्रित बाइक से गिरी महिला पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा।
ट्रक लेकर चालक हुआ मौके से फरार।स्थानीय लोगों ने घायल महिला को पहुंचाया चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।वहीं घायल महिला चमेली उम्र 58 वर्ष की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल किया गया रेफर।यहां से इलाज करके वाराणसी को रेफर कर दिया गया है हालत काफी गम्भीर था।