FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhadra: आये दिन हो रही चेकिंग के नाम पर लोढ़ी टोल प्लाजा पर जाम के झाम में तड़पती रही जिंदगी

लगातार खनन विभाग के इस रवैये से लोगो की जिंदगी दाव पर लग रही है
पोलखोल सोनभद्र
चोपन बैरियल तिराहे के पास अनियंत्रित बाइक से गिरी महिला पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा।दूसरी तरफ़ जुगैल थाना अंतर्गत एक युवक का एक्सीडेंट हो गया जिसमें दाहिना पैर टूट गया जिसमें कई घण्टो से जाम में फंसे रहे मरीज किसी कारणों से जाम को खुलवाकर एम्बुलेंस को बाहर निकलवाया गया ।ट्रक लेकर चालक हुआ मौके से फरार।स्थानीय लोगों ने घायल महिला को पहुंचाया चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।वहीं घायल महिला चमेली उम्र 58 वर्ष बताई गई।जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर किया गया है।वही खनन अधिकारी बन्द कमरे में बैठकर 16 चक्का हाइबा निकल रही है आखिर कैसे ।सब साहब को पता है लेकिन कार्यवाई के नाम पर जीरो है।