FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhadra: लंबी बीमारी से जूझ रहे अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का हुआ निधन

पोलखोल सोनभद्र
इलाज के दौरान मुंबई हॉस्पिटल में हुआ निधन
कैंसर से पीड़ित थे विधायक राहुल प्रकाश कोल लगातार दूसरी बार छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट से दर्ज की थी जीत राहुल प्रकाश कोल के निधन से अपना दल (एस) परिवार के साथ ही पूरे जिले में शोक की लहर काफी दिनों से चल रहा था इलाज इसके जाने से मिर्जापुर छानबे की सीट खाली भी हो गयी।