FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhadra: राज्यमंत्री संजीव कुमार ने 262 अनुसूचित जनजाति छात्राओं को डायट परिषद में किया गया साइकिल वितरण

पोलखोल सोनभद्र
विकास उ०प्र० लखनऊ द्वारा संचालित यूनिफार्म एवं साइकिल योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति की कक्षा 6, 9 एवं 11 में अध्ययनरत 262 मेधावी छात्राओं को डायट परिसर, उरमौरा, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र में राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़, विधायक डा० अनिल कुमार मौर्य, ब्लाक प्रमुख चोपन श्रीमती लीला देवी व पूर्व सांसद छोटेलाल खरावार के करकमलो द्वारा साईकिल प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में रमाशंकर यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी,पंकज,नागेंद्र द्विवेदी व समस्त सहयोगी कर्मचारी उपस्थित रहें।