Sonebhadra: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय की अगुवाई में संघ के ब्लॉक पदाधिकारियों चार सूत्री मांगों को लेकर बीएसए को सौपा पत्र

पोलखोल सोनभद्र
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क स्थापित कर जनपद के शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिसके संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। ज्ञापन में प्रमुख मांगें जिसमें लंबे समय से कार्यरत अध्यापकों की पदोन्नति वरिष्ठता सूची रिक्त पदों के सापेक्ष शीघ्र जारी की जाए।माह मार्च 2023 में होली के अवकाश के दृष्टिगत एक स्थानीय अवकाश 6 मार्च अथवा 9 मार्च को घोषित किया जाए। शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क पाठ्य पुस्तकों को विद्यालयों तक उपलब्ध कराया जाए।
सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी पत्र के सापेक्ष में संविलियन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहयाक अध्यापक के पद पर मानव संपदा पोर्टल में अंकित किया जाए। जिला महामंत्री रविंद्रनाथ चौधरी ने कहा कि संगठन शिक्षक व शिक्षा हित ने लिए संघर्ष करता रहा है और आगे भी संघर्ष करेगा।
ज्ञापन देने में उपस्थित पदाधिकारी गण जयप्रकाश राय, अशोक कुमार सिंह,अमित सेठ,नवीन गुप्ता,अभिषेक कुमार,दिलीप सिंह,राजेश जायसवाल,पवन सिंह,राघवेंद्र त्रिपाठी,चंद्रजीत सिंह,सुशील यादव,मृत्युंजय सिंह,आलोक तिवारी,नवीन राय,रविंद्र कुमार सिंह,राजेश द्विवेदी,मोहित लांबा आदि उपस्थित रहे।