FEATUREDउत्तर प्रदेशक्राइमभारतसोनभद्र

Sonebhadra: दलालो के माध्यम से नवजात बच्चे को बेच कर पैसे कमाने वाले माता पिता व खरीदने वाला हुआ गिरफ्तार एफआईआर दर्ज

गरीब लोगों से कुछ चन्द पैसो मै खरीद लेते थे नवजात बच्चे

पोलखोल सोनभद्र

जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर गायत्री दूबे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक गैर सांस्थानिक संरक्षण अधिकारी, सुधीर कुमार शर्मा परामर्श दाता जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना बीजपुर पुलिस टीम के साथ थाना बीजपुर क्षेत्र से एक नवजात शिशु करीब ढाई माह जिसे उसके माता-पिता द्वारा 45000हजार रुपया लेकर दिनांक 21/11/2022को तीन दलालों के माध्यम से दुसरे को बेच दिया था

 

जिसकी गोपनीय जानकारी होने पर नवजात शिशु को बरामद कर बाल कल्याण समिति सोनभद्र के आदेश के क्रम में नवजात शिशु को संस्था मे आवासित करवाया गया है उक्त के सम्बन्ध में थाना बीजपुर में मु०अ०स० 08/2023धारा 317 व80/81जे जे एक्ट अन्तर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है अन्य बिधिक कार्यवाही की जा रही है साथ शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र द्वारा बताया गया यदि इस प्रकार की सूचना कही से प्राप्त होती है तो तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति सोनभद्र एवं सम्बंधित थाने अवगत कराये सूचना देने वाले की नाम व पता गोपनीय रखी जायेगी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button