Sonebhadra: बहुत दिनों से स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में चल रहा था चर्चित रमाकांत अस्पताल व अल्ट्रा साउंड सेन्टर हुआ सील

डाक्टर के बिना चल रहा था अस्पताल,स्वास्थ विभाग ने किया कार्यवाही अब देखना है कि कितने दिन में खुल जाएगा हॉस्पिटल
पोलखोल सोनभद्र
थाना चोपन अंतर्गत चर्चित रमाकांत अस्पताल में लगातार जिला प्रशासन को मिल रही शिकायत के क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश में डाक्टर गुरु प्रसाद नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालय/पंजीयन झोलाझाप द्वारा प्रीतनगर चोपन में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र पर मौके पर रेडियोलॉजिस्ट नही मिले जहा एक्सरे कमरा,अल्ट्रा साउंड कमरा सील किया गया उसके बाद नोडल अधिकारी ने रमाकांत अस्पताल पर भी छापा मारा जहा पर जांच अधिकारी ने घंटों रुककर देखा जहा मौके पर बिना मान्यता के पैथलाजी,एक्सरे मशीन,
ऑपरेशन कक्ष व तमाम खामियां देखने को मिला साथ ही अस्पताल का पंजीकरण भी समया अवधि समाप्त मिला मौके पर मौजूद डाक्टर द्वारा बीते दिनों 1 व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था जांच अधिकारी द्वारा मौके पर अस्पताल के 3 कमरे भी सील किया गया दोनों मामले में नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया हैं उचित जवाब ना मिलने पर होगी कार्यवाही उम्मीद है।लगातार नोडल अधिकारी के ऊपर भी अवैध अस्पतालों से वसूली की भी चर्चाएं भी मिलती रहती हैं।की जिस हॉस्पिटल को नोटिस दिया जाता था वो कैसे तीन दिन में खुल गया स्वास्थ्य विभाग जबाब दे।