Sonebhadra: बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे बाइक सवार आये हाइबे के चपेट में तीनो की मौत

हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत तीर घर हुए बेघर
पोल खोल सोनभद्र
रविवार देर रात बाइक बाइक सवार दो किशोर समेत तीन लोगों को ट्रक ने कुचल दिया।मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। तीनों बर्थडे पार्टी से अपने घर लौट रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 9:30 अनपरा की तरफ से एक ट्रक रेणुकूट की ओर जा रहा था। तुर्रा चौराहे के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवारों को कुचल दिया।
हादसे में पिपरी थाना क्षेत्र के बाइक सवार वीआईपी कॉलोनी तुर्रा निवासी आशीष (17), सौरभ (18 )और मोहित( 17 ) की मौके पर मौत हो गई। हादसा पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा चौराहे के पास हुआ।परिजनों को इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया।आसपास के लोगों ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए घटना की जानकारी पुलिस और उनके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने शवों को कब्जे में लेकर हिंडाल्को अस्पताल की मोर्चरी में भेजवाया।वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को पुलिस ने कब्जे में लिया।