
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने कहा है कि गुरू रविदास का सन्देश समूची मानवता के लिये है।
जैन आज रविदास गुरूद्वारा, पीजीआई चंडीगढ़ में गुरू रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
जैन ने कहा कि गुरू रविदास का सन्देश समूची मानवता के लिये है। उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया रहेगी तब तक गुरू रविदास का सन्देश सार्थक रहेगा।
इस अवसर पर गुरू रविदास सभा ने जैन को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष प्रेम चन्द एवं डॉ. नवनीत कौर भी उपस्थित थी।