Sonebhadra: डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान यहां की व्यवस्था व बन रहे कैंटीन देख नाराजगी जाहिर की

पोलखोल सोनभद्र
निरीक्षण के दौरान कैंटीन की भी जानकारी सीएमएस द्वारा लिए तो उन्होंने ठोस जानकारी नही दे पाए
जिला सँयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी, पैथोलॉजी,आँख वाले मरीज से हाल चाल जाना उसके बाद सीएमएस से साफ सफाई के बारे में जानकारी लिया गया सही जबाब नही दे पाए बाहर बन रहे कैंटीन का भी निरीक्षण किया वहां भी मिली उनको कुछ खामियां सीएमएस से पूछे कि ठीकेदार कौन है नही दे पाए जानकारी तत्काल ठीकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने को कहा इससे नाराज दिखे डिप्टी सीएम और अपने साथ एक सेम्पल इट ले गए उन्होने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल की इमरजेंसी मे स्थापित वार्ड का औचक निरीक्षण करके वहां पर पहले से भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और किसी तरह की व्यवस्था मे कमी होने पर पूरी जिम्मेदारी अस्पताल की होने की बात कही पर्चा काउंटर पर भी गए और लोगो ने शिकायत किया कि पर्चा काटने वाला हमेसा बत्तमीजी भी करता है। साथ मे डीएम,एसपी,सीडीओ,एडीएम,विधायक, सीएमओ,समेत आला अधिकारी रहे मौजूद।