Sonebhadra: मलदेवा गांव में हप्ते भर पूर्व करोड़ की लागत से बने सड़क पर उगने लगे घास लोक निर्माण विभाग की उदानशीलता से हो रहा है पूरा खेल

जेई की मिली भगत से करोड़ो का लगा चुना वही सीडी 2 का कारनामा कोई नया नही है।
पोल खोल सोनभद्र
दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के मलदेवा गांव के करमदहा टोला मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ रुपये की लागत से हप्ते भर पहले बनकर तैयार हुआ सड़क पर घास निकलने लगी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल ने बताया कि आनन-फानन में ठेकेदार के आधा अधूरा सड़क का घटिया निर्माण किया गया है। जानकारी के अनुसार मात्र 1 से 1/2 इंच कालिख गिट्टी का लेपन व अर्धनिर्मित रूप से सड़क को ठेकेदार द्वारा छोड़ देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं ।गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क पर उगे घास और उसके गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दिया है।
गांव के ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए गिट्टी फेंके बिना पिचिंग किए ही सड़क बना दिया गया है जिससे हप्ते भर पहले बने सड़क पर घास के साथ ही जगह जगह उखड़ना शरू हो गया है।और अधिकारियों की मिलीभगत से मोटी रकम हजम कर गए इसकी उच्च स्तरीय जांच कर गुणवत्ता परक सड़क नहीं बनाया गया तो गांव के लोग धरना प्रदर्शन जैसे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
वही जेई व एकाउंटेंट की भूमिका संदिग्ध बताई गई है।वही इस्टीमेट में क्या हुआ है खेल ये तो विभाग ही बता सकता है। जेई योगेंद्र सिंह की जुबानी बात आई सामने बोले कि बहुत दिनों से रोड बन रहा है पैसा नही था तो रुका हुआ था ठीकेदार को बोले थे कि सफाई करवा देना हमने पूछा कि जेई साहब की जिमेदारी क्या बनती है तो उन्होंने कहा कि गाँव वाले ने ये नही बताया कि जेई मौके पर जाते है कि नही।अब आप ही अनुमान लगा लीजिए कि कितना अच्छा काम हुआ होगा अंधेर नगरी चौपट लोक निर्माण विभाग।