FEATUREDउत्तर प्रदेशक्राइमभारतसोनभद्र
Sonebhadra: संदिग्ध परिस्थितियों में इट्रेन्डिग खदान में मिला युवक का शव

पोल खोल सोनभद्र
ओबरा बिल्ली संदिग्ध परिस्थितियों में बन्द पड़े पत्थर खदान में अज्ञात युवक का मिला शव। शव बन्द स्टोन क्रशर के पीछे बन्द खदान में पानी मे तैरता मिला ।शव से बदबू आने के बाद लोगो को हुई जानकारी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना ।
मौके पर पहुँची पुलिस व फोरेंसिक टीम वही सूचना पर मौके पर पहुचे ओबरा थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि बन्द पड़ी खदान में युवक का शव मिला है जो 10 से 15 के बीच लग रहा है पुलिस जांच में जुटी है।