FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhadra : 15 फरवरी को 80 चिन्हित दिव्यांगजनो को बैटरी ट्राईसाईकिल का किया जाएगा वितरण

पोल खोल सोनभद्र
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,विद्या देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 फरवरी,2023 को डायट परिसर, उरमौरा, रावर्ट्सगंज में 80 चिन्हित दिव्यांगजनो को बैटरी का वितरण जनपद के जनप्रतिनिधिगण राज्यमंत्री, समाज कल्याण विभाग, संजीव गोड, सांसद रावर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल व विधायक भूपेश चौबे,अनील मौर्या व रामदुलार के कर-कमलो से किया जायेगा।