Sonebhadra: रॉवर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के नौगांव कला में आज सुबह जमीनी विवाद को लेकर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या

आबादी जमीन पर सरकारी आवास न बनाने को लेकर हुआ विवाद जिसमे एक महिला की मौत दो घायल
पोल खोल सोनभद्र
आबादी जमीन पर बन रहे आवास को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें महिला की मौके पर मौत जिसमें दो अन्य घायल आपको बता दें कि मृतिका के पति ने बताया कि हम इसके पहले कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कर आए थे कि आबादी की जमीन पर आवाज बना रहे हैं हम जिसमें गांव के ही विपक्षी विनोद मौर्या द्वारा लगातार विवाद किया जा रहा है
जिससे आज दो-तीन लोग आकर रोकना चालू किए बोले की आवास इस जगह पर नहीं बनेगा मेरी पत्नी बोली कि हमारा आवास यहीं पर बनेगा जिसमें विपक्षी द्वारा गड़ासा लेकर आया और हमारे पत्नी के ऊपर हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर भारी फोर्स मौके पर पहुचे एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
जिसमे एक का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज दूसरा वाराणसी रेफर किया गया है।
रामनरेश पुत्र मिठाई निवासी नौगांव उम्र 65 वर्ष हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज,ज्ञानमती पत्नी रामनरेश उम्र 60 वर्ष मौत,संतोष पत्नी रामनरेश उम्र 40 वर्ष सही समय पर पुलिस उचित कार्यवाई कर दी होती तो किसी का घर नही उजड़ता। वही एसपी ने बताया कि 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है इसमें जल्द गिरफ्तारी की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा।