Sonebhadra: लंबे समय बाद राबर्ट्सगंज ब्लॉक में वीडियो व प्रमुख की अध्यक्षता में प्रधान व बीडीसी की एक बैठक में प्रधान हुए नाराज मिटीग हाल से निकले बाहर

विकास की योजनाओं को तैयार कर उसे गति दिया जा सके मगर बैठक में पहुंचे बीटीसी व प्रधान आपस में नाराजगी जाहिर करने लगे
पोल खोल सोनभद्र
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया वीडियो की मौजूदगी में बीडीसी सदस्यों ने प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान गांव में हर कार्य करवाते है लेकिन तवज्जो नहीं देते।आवास पर भी लोगो ने चर्चाएं की बीडिसी ने कहा की यहां तक कि सरकार की प्रमुख योजना आवास में भी बिना पैसे लिए लाभार्थियों का नाम आवाज के लिए नहीं भेजा जाता ।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बैठकों से लेकर कराए जा रहे विकास कार्यों में दूर रखते हैं यह सुनते ही प्रधान भड़क गए और हंगामा करते हुए मीटिंग हॉल से बाहर आ गए वीडियो के सामने भी अनाप-शनाप कहने से गुरेज नहीं कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य बेबुनियाद आरोप लगाते रहे वकआउट की जाने के बाद जब मामला मीडिया के संज्ञान में पहुंचा दो वीडियो व प्रमुख मीडिया से बचते नजर आए और बाद में ब्लाक प्रमुख व वीडियो प्रधानों को समझाने में जुटे रहे ताकि कोई भी प्रधान मीडिया में बयान बाजी ना कर सके लेकिन कुल मिलाकर जिस तरह से सितंबर के बाद अब फरवरी में मीटिंग बुलाई गई थी ताकि सदर ब्लाक अंतर्गत तमाम गांव में विकास की कार्ययोजना तैयार की जा सके लेकिन यह मीटिंग बीडिसी व प्रधानों के आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही खत्म हो गया।
वही इस संबंध में खंड विकास अधिकारी उमेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत वह प्रधान की मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें बीडीसी के लोगों ने प्रधान पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे जिससे प्रधान नाराज होकर बाहर निकल गए।