Sonebhadra: सरकारी स्कूल के शिक्षक नदारद बच्चों के पढ़ाने की कमान संभाली रसोइयों ने।

खंड शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के प्राथमिक विद्यालय कंकोड़वा डूमर डीहा में रसोइयों ने बच्चों को पढ़ाया अध्यापक रहे नदारद
पोल खोल सोनभद्र
प्राथमिक विद्यालय कंकोड़वा का पूरा मामला 16 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को 50 से ज्यादा बच्चे विद्यालय में आए थे पढ़ने प्राथमिक विद्यालय में एक प्रधानाचार्य एवं दो सहायक अध्यापक की है पोस्टिंग रसोईया बच्चों सहित परिजनों ने बताया प्रधानाध्यापक सिर्फ 26 जनवरी और 15 अगस्त को आती हैं विद्यालय।
एबीएसए से फोन पर बात की गई तो पल्ला झाड़ते हुए मामले को तोड़ मरोड़ कर बताया आदिवासी समाज के ज्यादातर बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत ।2 रसोइयों ने आज बच्चों को पढ़ाया और 2:00 बजे से पहले ही विद्यालय बंद कर दिया।जबकि विद्यालय खुलने का समय 9:00 और बंद होने का समय 3:00 बजे है।
आदिवासी क्षेत्र के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे सरकारी अप्सरान।।घर बैठे ही प्रधानाचार्य उठा रही महीने की तनख्वाह।स्थानीय लोगों ने बताया बहुत पहुंच वाली है विद्यालय की प्रधानाचार्य। इसकी जानकारी जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से लि गई तो उन्होंने कहा की हमे तो कोई सूचना नहीं थी हम इसको दिखवाते है।कोई अध्यापन न रहना बड़ी बात है।