FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhadra : बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से दो की मौत,दर्जनों घायल

हादसे में दो बारातियों की मौत, वही दर्जनों घायल बताया जा रहा है।
पोल खोल सोनभद्र
वाराणसी के कपसेठी से राबर्ट्सगंज कुसीडोर आयी थी बारात।
घायल लोगो को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती जिसमे डाक्टर ने दो को मृत किया घोषित अन्य को वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसीडोर की है पूरी घटना । वही इसकी जानकारी सीओ सिटी से लि गई तो उन्होंने दो की मौत बताया है अन्य लोग घायल है।