
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा )
ओम् महादेव कांवड़ सेवा दल की ओर से आज महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 18 गरीब कन्याओं की शादी की गई। यह कार्यक्रम सैक्टर 45 चंडीगढ़ के ग्रांउड में किया गया जिसमें शहर के हजारों लोगों ने भाग लिया।
चंडीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर सत्य पाल जैन ने इस अवसर पर विशेष अतिथि के नाते उपस्थित रहे।
जैन ने सेवा दल के सदस्यों की इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के अर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों की सहायता करना महाशिवरात्रि पर्व मनाने का एक अच्छा तरीका है। उन्होंने कहा कि भगवान सभी को धन नहीं देता परंतु जिनको देता है उनमें भी धन का गरीबों के लिए इस्तेमाल करना बहुत कम लोगों को देता है। उन्होंने कहा कि सेवा दल के सदस्यों का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
सेवा दल के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया कन्याओं को बेड, गद्दे ,अलमारी ,पंखा, बर्तन ,सिलाई मशीन, कपड़े आदि गृहस्थ जीवन में काम आनें वाला समान दिया गया। सेक्रेटरी गौरव श्रीवास्तव ने बताया की सेवा दल 2012 से ऐसे समाजिक कार्य कर रहा है हर वर्ष शिवरात्रि से पहले कलश यात्रा एवम 9 दिन का शिव महापुराण का पाठ करवाते है और शिवरात्रि वाले दिन कन्या विवाह अभी तक सेवा दल 21 कन्याओं का विवाह करवा चुका है। सेवा दल के कैशियर हनी गुलाटी ने बताया 12 जोड़े ट्राइसिटी से है एवम 6 जोड़े राजपुरा से है।
इस अवसर पर सेवा दल के इस कार्यक्रम में सोनू गर्ग, मोनू गर्ग, रिंकू, रवि वर्मा,अभिषेक, राजू, मनीष, श्रीमति पूनम कोठारी, श्रीमति आरती शर्मा आदि भी उपस्थित थे।