Sonebhadra: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान

“हाथ से हाथ जोड़ो अभियान “के तहत 26 जनवरी से 25 मार्च तक चल रहा कार्यक्रम,हर व्यक्ति के मजबूत होने से ही मजबूत होगा देश
पोल खोल सोनभद्र
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रम “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत राबर्ट्सगंज विधानसभा के नगर राबर्ट्सगंज में दलित बस्ती वार्ड नंबर 1 में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान “के तहत उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्वी-जोन के अध्यक्ष/ पूर्व-कैबिनेट मंत्री/पूर्व-विधायक अजय राय के विचारों/बातो को आम-जनमानस के साथ साझा करते हुए कहा कि नौजवान , व्यापारी,किसान,दलित,आदिवासी, बेरोजगार इन सभी के हक की बात अगर कोई कर रहा हैं तो वो केवल राहुल गांधी हैं ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के संदेश में कहा कि आज हमारी विविधता भी खतरे में है, कुछ विभाजन कारी ताकते हमारी विविधता को हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि एक धर्म को दूसरे धर्म से ,एक जाति को दूसरी जाती से, एक भाषा का दूसरी भाषा से और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है।
यह विभाजनकारी ताकते जानती हैं कि लोगों के दिलों में असुरक्षा और डर पैदा करके ही वो समाज में नफरत के बीज को सकते हैं, लेकिन इस यात्रा के बाद मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि नफरत की राजनीति की अपनी सीमाएं हैं और यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती ।ये बाते राहुल गांधीजी ने अपनी यात्रा के दौरान लोगों से मिलने पर इस बात को साझा किया आशु दुबे ने कहा कि ” हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” लगातार सफलता पूर्वक चल रहा है आम जनमानस कांग्रेस से जुड़ता जा रहा है और वास्तविकता को भी समझ रहा है ।
स्थानीय लोगों के साथ मुख्य रूप से उपस्थित करने वालों में रवि नाथ मिश्र,मुस्ताक अहमद, अवधेश कुमार, सुरेश कुमार ,चंद्रकेश कुमार, अनिकेत कुमार, नीरज कुमार, बाबूलाल जी, महेश जी, दीपक, कुमार, अमरनाथ,मनोज,विजय, कुमार,अमन,अनिल चौबे, अरुण उपस्थित रहे ।