Sonebhadra: आबकारी विभाग ने किया बहुत बड़ी कार्यवाई जुगैल थाना अंतर्गत 15 लीटर शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार दुकानों से लाकर बेचते थे उचे दामो पर

पोल खोल सोनभद्र
जनपद सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के बड़गाँव में ओबरा ,चोपन, घोरावल से शराब लाकर सेल्समैन द्वारा भेज कर बेचवाया जाता है जिसमे अंचल इलाके में शराब की दुकान नही है।
अपने आदमियो द्वारा शराब भेजवाकर झोले में रखकर शराब को बेचा जाता है किसी ने आबकारी विभाग को सूचना दिया गया कि कुछ लोग शराब बेचते है जिसमे शराब के ढक्कन में होलो ग्राम भी लगा हुआ है आखिर कार इतनी बड़ी कार्यवाई आबकारी विभाग द्वारा किया गया है। आप को बता दे कि लगा तार जनपद में क्राइम ब्रांच द्वारा शराब व गाँजा तस्करो को पकड़ा जाता है लेकिन आबकारी विभाग को दूर ही रखता है।
बेच रहे शराब के लोगो के नाम रोशन पुत्र आजाद निवासी बड़गाँव, विनोद पुत्र श्रीनिवास निवासी बड़गाँव, आजाद पुत्र कतवारू जायसवाल निवासी बड़गाँव ये लोग सेल्समैन के यहां से लाकर गाँव गाँव मे झोले में लेकर बेचते है जिसमे दुकानदार को भी देते है और कुछ अपने भी रखते है।