FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र

Sonebhadra: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट मोड़ पर बजरंगबली आजीविका महिला स्वयं सहायत समूह द्वारा संचालित सोन प्रेरणा कैंटीन और बाजार का उद्घाटन फीता काटकर किया,

पोल खोल सोनभद्र

जिलाधिकारी ने कहा कि यहां यह दुकान एक मॉडल दुकान के रूप में विकसित की जाएगी, जहां पर आप समूह द्वारा बनाए गए समस्त उत्पाद उपलब्ध रहेंगे,

समूहों की गतिविधियों को भी आप आसानी से एक जगह से देख सकेंगे कि जनपद में समूह की महिलाओं के द्वारा कौन-कौन से रोजगार किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका को बढ़ाने के लिए एवं उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री के लिए सार्वजनिक स्थानों, विभागीय प्रांगण, ब्लॉक कैंम्पस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि जगहों पर दुकाने खुलवाएं l


जिससे  महिलाओं द्वारा बनाई गई सामग्रियों को आसानी से बाजार उपलब्ध हो सकेगा। समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई 11 वस्तुओं को जिलाधिकारी देखा और इसके सम्बन्ध में डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 से जानकारी प्राप्त कर संतोष व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आगामी माह में जनपद के अन्य सार्वजनिक स्थानों सीएचसी एवं पीएचसी केंद्रों पर प्रेरणा कैंटीन एवं बाजार की स्थापना की जाएगी प्रत्येक विकास खंड में जल्द से जल्द इसे खोलने का लक्ष्य रखा गया है जिससे कि महिलाओं को स्वतंत्र रोजगार उपलब्ध हो सके।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button