FEATUREDबिजनेसभारत

Stock Market: हिल गया भारतीय बाजार

 

बीते कारोबारी दिन अमेरिका के शेयर मार्केट (Share Market) में साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. इसका असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया और मार्केट की शुरुआत लाल निशान पर हुई. आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट तेज हो गई. Sensex 400 अंक से ज्यादा फिसल गया, जबकि Nifty 145 अंक टूटकर ट्रेड कर रहा है. बाजार में मचे इस हड़कंप की वजह अमेरिका (America) से आई एक खबर ही है. आइए जानते हैं

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को Stock Market के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोर शुरुआत की. BSE का 30 शेयरों वाला Sensex 263.92 अंक या 0.43% की गिरावट के साथ 60,408.80 पर ओपन हुआ. तो वहीं NSE के Nifty इंडेक्स ने 67.70 पॉइंट या 0.38% टूटकर 17,750 के लेवल पर कारोबार शुरू किया. लाल निशान पर खुलने के बाद दोनों इंडेक्स में गिरावट और तेज होती गई. सुबह 9.50 बजे पर सेंसेक्स 451.63 अंक या 0.74% फिसलकर 60,221.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 146.45 अंक या 0.82% गिरकर 17,680.05 पर पहुंच गया था.

=Share Market की शुरुआत में लगभग 689 शेयरों में तेजी, 1196 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं 93 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था. खबर लिखे जाने तक बीएसई के 30 शेयरों में से 27 लाल निशान पर थे. निफ्टी पर गिरने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो शामिल थे. इसके विपरीत कोल इंडिया, ब्रिटानिया, हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त देखी गई. सिर्फ घरेलू शेयर मार्केट में ही गिरावट देखने को नहीं मिल रही है, बल्कि एशियाई बाजारों में भी हड़कंप मचा हुआ है. SGX Nifty में 0.4 फीसदी कमजोरी दर्ज की गई, तो निक्‍केई 225 में 1.32 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. शंघाई कंपोजिट भी 0.21 फीसदी टूट गया है.

 

 

 

 

 

 

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button