ANPARA : राम भरोसे चल रही है नगर पंचायत अनपरा का सफाई व्यवस्था।

सुध लेने वाला कोई नहीं,जगह जगह नाली जाम होने से संक्रमण रोग बढ़ने की कोई आशंका, स्थिति बतर से बतर ।
पोल खोल सोनभद्र
अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 रामनगर में नाले की सफाई ना होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।बताते हैं शिव मंदिर आरा खटाल के मध्य लोगों के निकास के लिए मांग पर रेनूसागर पावर कंपनी द्वारा एक बृहत नाली का निर्माण किया गया था। जिसकी साफ-सफाई रखरखाव मरम्मत का कार्य पहले ग्राम पंचायत परासी के द्वारा किया जाता रहा है।लेकिन जब से नगर पंचायत अनपरा बना है तब से इस राम नगर वार्ड 17 में साफ सफाई के नाम पर केवल सफाई कर्मी औपचारिकता करने पर तुले है जिससे स्थित बतर हो चली है व महामारी की आंशका बढ़ गई है।
स्थिति इतनी बदतर हो गई है इस नाले से जुड़े हुए घर घर से निकली छोटी-छोटी नालियां पूरी तरह जाम हो गई है। लोगों के घर में पानी जा रहे हैं सफाई कर्मचारी,अधिकारी कहने के बावजूद भी यहां नाले की सफाई हटाने नहीं आ रहे हैं जिससे लोगों में नगर पंचायत के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है। इस संदर्भ में पूर्व प्रधान शुगुल किशोर,विश्राम प्रसाद, समाजसेवी सदस्य पिंकी सिंह सहित कई लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारियों को वीडियो फोटो शिकायत भेजा है,इसके बावजूद भी साफ सफाई नहीं हो पा रही है।
आगामी होली से पहले लोगों ने उम्मीद जताई थी कि नाली की सफाई की जाएगी। आज इतना बदतर स्थिति हो गई है कि लोग रास्ता चलना दूभर हो गया है। इसके साथ ही नाली के किनारे मवेशी का गोबर बहाने से हर समय नाली जाम हो रही है रहवासियों ने मवेशी पालक को गोबर अपने गंतव्य में रखने की बात कही है, व नगर पंचायत के अधिकारियों को उचित कार्रवाई की बात भी कही है।
इस संदर्म में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह ने कहां सफाई सुपरवाइजर को नाले की सफाई एग्जाम हटाने के लिए कहा गया सफाई क्यों नहीं हुई इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है वही नगर पंचायत के कर्मचारी को भी मामले से अवगत कराया गया है।वार्ड के महिलाओं का नगर पंचायत के ऊपर गुस्सा बढ़ते जा रहा है।कभी भी चूड़ी व झाड़ू लेकर कर सकती है प्रदर्शन।