FEATUREDदिल्लीभारत

Corona : 24 घंटे में भारत में कोरोना के आए 185 नए केस

 

वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) भारत में धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा है और खत्म होने की कगार पर भी पहुंच गया है। लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से देश में कोरोना के मामले थोड़े बढ़ने लगे है। पिछले पांच दिनों से देश में कोरोना के लगातार 150 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। लंबे समय बाद ऐसा है जब देश में लगातार 150 के ज्यादा कोरोना के नए मामले समाने आ रहे हैं। इससे पहले देश में 24 घंटे में 100 से भी कम कोरोना के नए मामले सामने आ रहे थे। रविवार को तो देश में कोरोना के 200 से भी ज्यादा नए केस सामने आए।

24 घंटे में कोरोना के 180 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरना के मामलों में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। हालांकि आज कल के मुकाबले देश में कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई। देश में आज कोरोना के 185 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्तियों की मौत की खबर आई। मौत का ये मामला केरल से आया है। इससे पहले पिछले दिन रविवार को देश में कोरोना के 218 नए मामले आए थे, जबकि उस दौरान पांच व्यक्ति की मौत की खबर आई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 33 कम नए केस सामने आए हैं।

भारत में लगातार कम हो रहा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (27 February 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 185 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई। जबकि इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 104 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2229 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 104 की तेजी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,46,86,202 हुई

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 86 हजार 202 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 53 हजार 203 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 770 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अभी कुल एक्टिव केस- 2229
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 86 हजार 202
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 53 हजार 203
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 770

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पहुंच गया है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.05% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.07% है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

आपको बता दें कि भारत में 9 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button