
अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का रुख है। आज सेंसक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पॉजिटिव नोट पर खुले हैं। आज सेंसेक्स में 128 और निफ्टी में 28 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (28 February 2023) को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। आज बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 128 अंकों की तेजी के साथ 59,416 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 28 अंकों की उछाल के साथ 17,420 के स्तर पर खुला।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार (27 February 2023) को लगातार सातवें दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुई थी। सेंसेक्स करीब 175 अंक गिरकर के साथ 59,288 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 73 अंकों की नरमी के साथ 17,392 के स्तर पर बंद हुआ। एक दिन में निवेशकों को करीब 2 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ। आईटी, टेक, कमोडिटी, टेलीकम्युनिकेशंस और ऑटो शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इस गिरावट के चलते निवेशकों को आज 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 1,924 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। जिसमें करीब 1,123 शेयर तेजी, 676 गिरावट और 125 कंपनियों के शेयर के दाम पिछले दिन के भाव पर खुले। वहीं 24 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 78 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार रहे हैं।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज ऑटो, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हीरो मोटोकार्प समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो अदानी एंटरप्राइजेज, सिपला, एचयूएल, अदानी पोर्ट, टाइटन कंपनी समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले 15 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया
इस पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन आज सोमवार को भी विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 82.69 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 82.84 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
सोमवार (27 February 2023): सेंसेक्स करीब 175 अंक गिरकर 59,288 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 73 अंकों की नरमी के साथ 17,392 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (24 February 2023): सेंसेक्स करीब 141 अंक गिरकर 59,463 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 45 अंकों की नरमी के साथ 17,465 के स्तर पर बंद हुआ था।
गुरुवार (23 February 2023): सेंसेक्स करीब 139 अंक गिरकर 59,605 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 43 अंकों की नरमी के साथ 17,511 के स्तर पर बंद हुआ था।
बुधवार (22 February 2023): सेंसेक्स करीब 927 अंक गिरकर 59,744 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 272 अंकों की नरमी के साथ 17,554 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार (21 February 2023): सेंसेक्स करीब 18 अंक गिरकर 60,672 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 18 अंकों की नरमी के साथ 17,826 के स्तर पर बंद हुआ था।