AutoFEATUREDTechछत्तीसगढ़

धूम मचाएगी 5 मई से प्रदेश के सिनेमाघरों में ले सुरु होगे मया के कहानी

छत्तीसगढ़ी फिल्म ले सुरु होगे मया के कहानी 5 मई से प्रदेश के सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशक सतीश जैन तथा अन्य कलाकारों ने 3 मई को पत्रकार वार्ता में फिल्म के संबंध में जानकारी दी।

 

“मोर छड़ा भुइया “भया” और “हस झन पगली फंस जाये के कीर्तिमान को इस बार सतीश जैन अपने आने वाली फिल्म “ले सुरु होगे गया के कहानी” के द्वारा नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाले है। छालीवुड इंडस्ट्री के हर नाजुक दौर में सतीश जैन ने अपने फिल्मों के द्वारा एक नयी उम्मीद और नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

 

फिल्म के गाने व ट्रेलर का आगाज यूट्यूब एवीएम गाना पर हुआ है। इस फिल्म में कुल 6 गानें है जिसे सतीश जैन ने स्वयं लिखे है। गानों को अपनी खुबसूरत आवाज से स्वरबद्ध किया है, सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा व शैल किरण ने। सतीश जैन ने इस बार ऐसी झन्नाटेदारी कहानी लिखी है कि आम दर्शक खुद को इस फिल्म का हिरो समझाने पर मजबूर हो जाएंगे। इस फिल्म का अमलेश नागेश एक आम (ठेठ) छत्तीसगढ़िया लड़के का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देता है जो इस फिल्म की बेहद खुबसूरत चुलबुली हिरोईन एल्सा घोष को अपने मर्यादित व सात्विक प्यार से अपने मया मे बांध लेता है।

 

 

इस फिल्म की हिरोईन “एल्सा घोष” अपने प्यार मे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, जो इस फिल्म में दिखाया गया है। यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी व पारिवारिक है। फिल्म के अन्य कलाकार सुरेश गोडालें, मनोज जोशी, शीतल शर्मा, पप्पू चंद्राकर, डॉ अजय सहाय, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, अंजलि सिंह, अनिल सिन्हा, घनश्याम मिर्झा, विशाल साहू, जयराम भागवानी, राजेन्द्र कपूर है।

 

इस फिल्म के निर्माता छोटेलाल साहू, निर्देशक सतीश जैन कार्यकारी निर्माता टिकेश्वर साहू व खिलेश्वर साहू, छायांकन सिद्धार्थ सिंह, तुलेन्द्र पटेल, कोरियोग्राफर चंदन दीप, ऑडियोग्राफर अंसारी, मुख्य सहा. निर्देशक सुनील सोनी, संपादन- प्रबोध रंजन साहू, आसो. डायरेक्टर सलीम भूपेन्द्र चंदनियाँ, प्रोडक्शन डिजाईनर आलेख चौधरी, मेकअप तारणी दुबे (गोरा), एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ललित सिन्हा, ग्राफिक्स -प्रवीण दास, एक्शन कुंड्राथुर एस. बाबू, पी.आर.ओ. – दिलीप नामपल्लीवार, कस्ट्यूम डिजाईनर सरिता जैन व रूनझुन जैन है ।

 

पत्रकार वार्ता में सतीश जैन, फिल्म के हीरो नागेश, हेरोइन एल्सा घोष, प्रोडूसर छोटेलाल साहू, शमशीर शिवानी, और दिलीप नामपल्लीवार उपस्थित थे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button