सिहावल नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाई मुहिम…

सीधी :- ख़बर सिंहावल क्षेत्र से
सिहावल क्षेत्र में लगातार मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण निरंतर जारी है। जिसको लेकर सीधी कलेक्टर के आदेशानुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान सिहावल के जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है।

जिसके मद्देनजर आज डिहुली से लेकर बड़ागांव तक में प्रभावित आम रास्ता पर अतिक्रमण किए हुए स्थानों को खाली करवाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा आम रास्ते पर अतिक्रमण करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नायब तहसीलदार आरडी साकेत, आर आई, पटवारी, एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अमिलिया नौढिया तालाब में जिस प्रकार खुलेआम ग्राम वासियों द्वारा तालाब पर ही अतिक्रमण किया जा रहा है। और नए मकान का निर्माण प्रतिदिन जारी है क्या इस पर भी सिहावल के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया जाएगा देखना दिलचस्प होगा, तो बने रहें पोल खोल पोस्ट न्यूज के साथ।
।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।