शिवसेना सिहावल विधानसभा महिला मोर्चा प्रभारी बनी मालती पटेल…

सीधी – शिवसेना जिला इकाई द्वारा सिहावल विधानसभा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी गठन करते हुए जिला अध्यक्ष ने नगर कार्यालय में सिहावल निवासी मालती पटेल को सौंपा कार्यभार इस बीच शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सिहावल विधानसभा ग्राम पंचायत बिठौली की निवासी मालती पटेल को शिवसेना महिला मोर्चा सिहावल ब्लॉक प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया जहां मालती पटेल नगर कार्यालय सीधी पहुंच कर संगठन में कार्य करने हेतु इच्छा जाहिर करते हुए महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार सामाजिक भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज बुलंद करने की बात रखी।
जिसमें संगठन के पदभार पर कार्य करने की इच्छा प्रकट की मालती पटेल पहले भी सामाजिक कार्यों में अव्वल रही है संगठन के कई कार्यक्रमों में मुख अहम भूमिका भी निभा चुकी है जिसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों के निर्णय के बाद महिला मोर्चा सिहावल ब्लाक का कार्यभार सौंपा गया एवं मालती पटेल को निर्देशित किया गया कि संगठन द्वारा सामाजिक धार्मिक एवं राष्ट्रहित के मुद्दों के लिए सदैव संगठन उनके साथ है व्यक्ति विशेष को लेकर संगठन का मिस यूज करने वाले व्यक्तियों को संगठन में कोई जगह नहीं इसलिए संगठन मालती पटेल से अपेक्षा रखता है कि महिला अत्याचार समाज में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में सदैव ईमानदारी निष्ठा भाव से कार्य कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगीइस बीच प्रमुख रूप से कार्यकारिणी गठन करते हुए शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे, विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा, शिवम शुक्ला, सहित सिहावल से आई कई महिला मोर्चा कार्यकर्ता रही मौजूद।