मध्यप्रदेश
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन…

सीधी – विकासखंड सीधी में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन आगामी 21 अप्रैल को शा. उच्च. माध्य. विद्या. सेमरिया में आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड एवं आईडी कार्ड पंजीयन / निर्माण, नियमित टीकाकरण, योगा व स्वास्थ्य जागरूकता प्रदर्शनी एवं पात्र हितग्राहियो को चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया जाना है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीधी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी द्वारा शाला के प्राचार्य / प्रधानाध्यापक से अपील की गई है कि शाला में अध्ययनरत 12 से 14 वर्ष के ऐसे बच्चे, जिन्हें कोविड का टीका किसी कारण वस नही लगा है, वो शिविर में उपस्थित होकर कोविड टीका आवश्यक रूप से लगवाये ।