सीधी : अमिलिया कैमोर पहाड़ के जंगल में युवक पेड़ में फंदे से लटका मिला

पोल खोल सीधी
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिलिया थाना अंतर्गत पवन कुमार पटेल पिता पारसनाथ पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी बड़ागांव जिला सीधी तहसील सिहावल थाना अमिलिया की लाश बताई जा रही है। जहां जानकारी के अनुसार अमिलिया हनुमान कैमोर पहाड़ मेंन रोड से 3 किलोमीटर अंदर घने जंगल में महुए के पेड़ से लटकती लाश को गाय चराने वाले चरवाहों द्वारा देखा गया जिसकी सूचना अमिलिया थाना पुलिस को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हैरान करने वाली बात तो यह रहीं की मृतक का दोनों हाथ बंधा हुआ था। साथ ही लायलोन की रस्सी से फंदा बनाकर लटकता हुआ दिखा युवक और नीचे दो झोले के साथ दो डिस्पोजल गिलास शराब की शीशी एवं पानी पाऊच पड़े हुए थे, साथ ही वहीं पर बाइक खड़ी हुई थी। अभी तो यह कहना मुश्किल होगा की हत्या है या आत्महत्या यह तो पुलिस विवेचना के बाद ही पता चलेगा।

परिजनों के द्वारा पुलिस को यह बताया गया की घर से कल वह अकेले ही निकाला था। हैरान करने वाली बात यह है की वह रास्ता काफी जंगल की ओर जाता है और काफी सुनसान है जहां आम आदमी का रात में जाना मुमकिन नहीं है अब देखना होगा कि पुलिस विवेचना में क्या निकलकर आता है सामने हत्या है की आत्महत्या तो बने रहे हमारे साथ..।
।। सिंहावल से राजबहोर केवट की रिपोर्ट ।।