घोटाला – चितरंगी के बगदरी पंचायत में 19 लाख 47 हजार 193 रुपये डकार गए सचिव, सहायक सचिव, सरपंच, ठेकेदार और इंजीनियर

डाटा फिटिंग कराने के लिए लगा रहे है चक्कर चितरंगी का
गाओं में बना चर्चा का विषय
विकास के नाम पर लूट निकले लाखों रुपये
(सुनील सोनी)
पोल खोल सिंगरौली।
जनपद पंचायत चितरंगी के बगदरी पंचायत में पदस्थ सचिव बबुआराम यादव सहायक सचिव श्याम लाल प्रजापति सरपंच रामकृपाल पनिका इंजीनियर नागेंद्र पटेल और ठेकेदार नीलकंठ यादव के द्वारा मिलकर व्यापक पैमाने पर चितरंगी के बगदरी पंचायत में घोटाला किया गया है इनके द्वारा चुनाव के पहले पहले 19 लाख 47 हजार 193 रुपये खाते से निकाल लिए गए आपको बता दें कि अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है गांव में
सबसे बड़ी बात तो यह चुनाव के समय भी इनके द्वारा खातों से पैसा का आहरण किया गया है सबसे बड़ी चीज आपको बताते चलें कि यह जो सारा पैसा चुनाव के समय निकला है भारत सिंह नोडल अधिकारी के जानकारी में पैसा निकाला गया है सवाल यह उठता है कि सरकार जो है इनको गांव में विकास कार्य कराने के लिए उनके खातों में पैसा डाला करती है लेकिन कहीं ना कहीं इनके द्वारा लंबा घोटाला किया गया है जो की चर्चा का विषय बना हुआ है गांव में
कहीं ना कहीं सवाल जरूर खड़ा होता है कि जब खाते में 2263544 रुपए थे तो चुनाव होते होते उसमें 316347 रुपये ही मात्र बचे हैं बाकी पैसा चुनाव के पहले पहले तक निकाल लिया गया है जो कि 19 लाख 47 हजार 193 रुपये थे अब मामला यह तूल पकड़ता जा रहा है।
अब डाटा कैसे फीड हो जनपद में ?
इनको फर्जी डाटा फिटिंग कराना है जब गांव में कोई विकाश का काम ही नहीं हुआ इन पैसों से तो डाटा का फिटिंग कैसे होगा सोचने वाली बात है बहरहाल आपको बता दें कि जिस प्रकार से इन लोगों के द्वारा इतना बड़ा घोटाला किया गया है और लाखों रुपये का हेरा फेरी किया गया है कहीं ना कहीं सवाल जरूर खड़ा होता है और साथ ही बताते चले की अगर जांच हो जाए तो इसमें कार्रवाई होना तय है क्योंकि गांव में कोई भी कार्य नहीं हुआ है यह सीधे-सीधे इन लोगों द्वारा घोटाला किया गया है इन लोगों के द्वारा जो की जांच का विषय है। समाचार के माध्यम से उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया है।