FEATUREDभारतमध्यप्रदेश
sidhi : PM आवास के पात्र करीब सैकडो हितग्राहियो का नाम भगवार उपसरपंच ने सम्लित कराया।

पोलखोल सीधी
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भगवार में करीब सैकड़ों पात्र हितग्राही जो पीएम आवास की पात्रता रखते हैं लेकिन किसी वजह से उन हितग्राहियों को पीएम आवास का लिस्ट मे सम्लित नहीं हुआ था ऐसे वंचित करीब सैकड़ा भर हितग्राहियों के नाम ग्राम पंचायत भगवान उप सरपंच विमल जयसवाल ने वार्डो मे पहुंचकर वार्ड सदस्य मिलकर लिस्ट तैयार किया था |
उस लिष्ट को ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक रामचरण साकेत को नाम जोड़ने के लिए सौंप दिया है विमल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने ग्राम पंचायत के समस्त वार्डों में ऐसे कोई भी हितग्राही योजना से वंचित न हो जिसके लिए मैंने एक सूची सदस्यो एवं ग्रामीणों के सहयोग से तैयार किया था |
जिससे जीआरएस को सौंप दिया उनका वेरिफिकेशन करवा कर उन्हें शासन की महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।