Sidhi : सोन घड़ियाल अभ्यारण्य अन्तर्गत जोगदहा सोन नदी में दुर्गा मूर्ति के बिसर्जन पर पूर्णतः प्रतिबंध।

पोल खोल सीधी
उपरोक्त विषय में लेख है कि सोन घड़ियाल अभ्यारण्य अन्तर्गत जोगदहा सोन नदी मगरमच्छ, घड़ियाल आदि जलजीवों का रहवास स्थल है। जहां पर्याप्त मात्रा में जलजीव पाये जाते हैं। उक्त सोन नदी में नवरात्रि समापन उपरान्त दुर्गा मूर्ति के बिसर्जन की संभावनायें रहेगी जिससे जलजीवों को क्षति हो सकती है।
अतः आप सबसे अनुरोध है कि जोगदहा सोन नदी में दुर्गा मूर्ति के बिसर्जन पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ताकि सोन नदी में निवास कर रहे जलजीवों को किसी प्रकार की क्षति न हो सके।
थाना अमिलिया क्षेत्र से जाने वाली मूर्तियों के लिए
थाना अमिलिया क्षेत्र अंतर्गत की सभी मूर्तियां एवं हनुमना तरफ से आने वाली सभी मूर्तियों के विसर्जन प्रक्रिया की व्यवस्था सोन नदी के खडबडा घाट में की गई है। आप सभी दुर्गा मुर्तियो को सोन नदी के खडबडा घाट में ले जाकर प्रवाहित कर सकते हैं।
थाना क्षेत्र बहरी से आने वाली मूर्तियों के लिए
बहरी तरफ़ से आने वाली सभी दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन के लिए सोन नदी नकझर घाट एवं अमरपुर के मरसरहा सोन नदी घाट पर व्यवस्था बनाई गई है। एवं सोन नदी जोगदहा घाट पुल के आस पास दुर्गा मूर्तियां विसर्जन के लिए पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। आदेश हुआ ज़ारी ।