FEATUREDभारतमध्यप्रदेश
Sidhi : जिला स्थाई समिति की बैठक 28 अक्टूबर को

पोल खोल सीधी
सचिव शिक्षा स्थाई समिति जिला पंचायत सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि जिला पंचायत सीधी की शिक्षा स्थाई समिति की बैठक दिनांक 28 – 10 – 2022 को समय 12 बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई है।
उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व की बैठक का कायर्वाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित समस्त छात्रावास एवं कस्तूरबा गांधी आश्रम के अधीक्षकों के साथ बैठकए मध्यान्ह भोजन अन्तगर्त जनपद पंचायतों के लिपिकों के साथ बैठकए प्रत्येक संकुलबार छात्र संख्या एवं नियुक्त किये गये अतिथि शिक्षकों की विषयवार जानकारी एवं कौन कब से कायर्रत है जानकारी उपलब्धए स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।