Singrauli : संजीवनी महिला समिति ने युवतियों के लिए लगाया पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

पोल खोल सिंगरौली
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के मार्गदर्शन में दीपावली के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पाँच स्थानीय युवतियों को प्रशिक्षिका के मार्गदर्शन में रंग-बिरंगी मोमबत्ती और कैंडल स्टैंड बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । महिला समिति ने प्रशिक्षिका एवम सभी प्रशिक्षु युवतियों को उचित पारिश्रमिक भी दिया ।
इसके पूर्व में भी संजीवनी महिला समिति ने महिलाओं के कौशल प्रशिक्षण से संबन्धित अनेक कार्य किए हैं जिससे उन्हें स्वावलंबी जीवन जीने में मदद मिली है । समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार ने सभी युवतियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई दी और साथ ही उन्हें अपना काम शुरू करने की शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
गौरतलब है कि संजीवनी महिला समिति आस-पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवम् बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रही है ।