एनसीएल वेलफेयर की मनमानी है जारी चर्चाओं का बाजार गर्म एक ही आदमी को काम क्यों ?

क्या और कोई नहीं है काम करने वाला इलाके में ?
एक ही फर्म को बार बार काम आखिर क्यों ?
(मनीष तिवारी)
पोल खोल सिंगरौली
एनसीएल मुख्यालय में वेलफेयर में पदस्थ अधिकारियों की मनमानी जारी है लगातार कई सालों से एक ही फर्म को काम दिए जा रहे हैं फ्लेक्स और प्रिंटिंग का जो कि चर्चाओं में इन दिनों है बताते चले कि इसको लेकर फाइनेंस विभाग कई बार टिप्पणी भी कर चुका है कि क्या कोई और नहीं है काम करने वाला एक ही आदमी का बिल बार-बार आ रहा है.
NCL दूधिचुआ कोयला खदान में लगी आग ll जानलेवा गैस का स्तर बढ़ने से हालात बेकाबू
बाहर हाल आपको बताते चलें कि कल एनसीएल ग्राउंड में एक कार्यक्रम हुआ है उसमें भी उसी के फर्म के द्वारा फ्लेक्स प्रिंटिंग का काम किया गया है जो कि चर्चाओं का बाजार बना हुआ है लोग तमाम तरह की बातें करते हुए दिख रहे हैं लेकिन जिस प्रकार से वेलफेयर विभाग में बैठे अधिकारियों की किरकिरी हो रही है.
उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं कुछ न कुछ जरूर है जिसको लेकर बाजारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिर इस प्रिंटिंग वाले पर इतना मेहरबान क्यों है साहब पर मामला जांच का है और जांच के बाद ही सारा चीज सामने निकल कर आएगा चलते चलते वहां एक चीज और बता दे आपको प्रिंटिंग फ्लेक्स बैनर वाले साहब है मोरवा बाजार के बताया जा रहा हैं की जिनको लेकर लोगों में काफी चर्चाएं हैं कि साहब इन पर मेहरबान क्यों है ?