Sidhi : फर्जी भती के विज्ञापनों से रहें सावधान – कलेक्टर

पोल खोल सीधी
कलेक्टर साकेत मालवीय ने जिले के युवक.युवतियों को सचेत किया है कि फजीर् भतीर् के विज्ञापनों से सावधान रहें तथा इस प्रकार के किसी विज्ञापन को पूरी तरह से सत्यापित करके ही अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा जो भतिर्यों के विज्ञापन जारी किए जाते हैं उनमें शासकीय तौर पर विज्ञापन की संख्या आदि का उल्लेख रहता है।
ऐसे कोई भी विज्ञापनों के बहकावे में न आएं जिनकी कोई प्रमाणिकता न हो। कलेक्टर ने बताया है कि कतिपय लोगों द्वारा डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन इम्पलायमेंट सविर्सेज के नाम से भारत के गांवों में शिक्षा के विकास हेतु शिक्षकों और कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन काउंसलिंग सविर्स वेस्ट मोतीबाग नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया है। यह पूणर्तरू फजीर् है।
तत्संबंध में शासन स्तर से कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विज्ञापन दाताओं के खिलाफ वैधानिक कायर्वाही की जाएगी।