FEATUREDभारतमध्यप्रदेश
Sidhi : कलेक्टर ने किया निमार्णाधीन शासकीय कायार्लय भवन का निरीक्षण

पोल खोल सीधी
कलेक्टर साकेत मालवीय ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में निमार्णाधीन शासकीय कायार्लय भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निमार्णाधीन भवन की प्रगति के संबंध में निमार्ण एजेंसी के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की और जरूरी दिशा.निदेर्श दिए।
कलेक्टर ने शासकीय कायार्लय भवन की प्रगति का जायजा लेते हुए निमार्ण की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने तथा कार्य को शीघ्र पूरा करने के निदेर्श दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलेश शमार्ए तहसीलदार गोपद बनास श्री सौरभ मिश्रा भी उपस्थित रहे।