Sidhi : कलेक्टर ने किया छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण

पोल खोल सीधी
कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा शासकीय आदिवासी उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास सीधी एवं अनुसूचित जाति महाविद्यालय छात्रावास सीधी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छात्राओं के दिनचयार्ए भोजन की गुणवत्ताए पेयजल व्यवस्था व मेडिकल सुविधा इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर मालवीय ने छात्राओं से करियर के प्रति सजग रहने की बात कही।
उन्होंने अधीक्षक छात्रावास को निदेर्शित किया है कि परिसर में साफ सफाई नियमित रूप से हो। बच्चों को किसी प्रकार से पढ़ाई में असुविधा न हो। शासन की योजनाओं का लाभ छात्रों को मिलें। उन्होंने मीनू अनुसार बच्चों को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेर्श दिए हैं।
उनके साथ मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटेए सहायक आयुक्त जनजातीय कायर् विभाग आर एस परिहारए मंडल संयोजक राजेश पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।