Sidhi : विशेष सुविधा के साथ सरपंचों को किया गया है भोपाल रवाना,सीईओ ने मीडिया को दी जानकारी

पोल खोल सीधी
(अमित श्रीवास्तव)
मुख्यमंत्री म.प्र.शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर समस्त जनपद पंचायतो के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को अपने अपने जनपद से सभी सरपंचो को भोपाल भेजने के निर्देश दिये गये थे।जिसके परिपालन पर कुसमी सीईओ एस एन द्विवेदी ने कुसमी से सरपंचों का जत्था रवाना किया है।उस दौरान मीडिया को जानकारी देकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी ने बताया की सरपंचों के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गई थी
पंचायतो मे वाहन भेजकर सरपंचों एकत्रित कर वाहन मे उनके साथ पांच नोडल अधिकारी कुसमी से भेजे गए हैं और वाहन में फास्टेड बॉक्स,कंबल,लंच पैकट, पानी की बोतल वाहन में रखवा दिया गया है।इसके साथ साथ सभी लोगो को पर्ची देकर नोटल का मो.नं.उपलब्ध कराया गया है,जिससे किसी को कोई दिक्कत न आये साथ ही कुसमी से पांच सदस्यीय टीम जो प्रति घण्टे नोडल से समपर्क मे बने हुये है एवं स्वयं सीईओ फोन से जानकारी ले रहे है।