Sidhi : पेंशनर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

पोल खोल सीधी
(संजय सिंह)
मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील इकाई मझौली जिला सीधी के अध्यक्ष लाल सजीवन शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों पेंशनर्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी मझौली को मांग पत्र सौंपा गया है जिसमें मांग की गई है कि मध्य प्रदेश राज्य पेंशनरों की न्यायोचित मांग का शीघ्र निराकरण किया जाए। अन्य राज्यों की भांति 38% महंगाई राहत स्वीकृत की जाए। राज्य शासन द्वारा बनाया गया
नियम जिसमें महंगाई राहत स्वीकृत करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति अनिवार्य है जिसे निरस्त कर केंद्र सरकार के समान मंहगाई राहत राशि स्वीकृत की जाए। मध्य प्रदेश पेंशनर्स हेतु बीमा योजना लागू की जाए।केंद्र के अनुसार राज्य के पेंशन नियमों में संशोधन किया जाए जिसमें पेंशनर के आश्रित अविवाहित पुत्री /विधवा को आजीवन परिवार पेंशन स्वीकृत की जाए। नियमित कर्मचारी की तरह पेंशनर्स को भी 50,000/_उपादान राशि स्वीकृत की जाए।