Sidhi : केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री 10 दिसम्बर को आएंगे सीधी

पोल खोल सीधी
केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी 10 दिसम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर सीधी आएंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे विशेष विमान से नागपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12:45 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री हवाई पट्टी दोपहर 12:50 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर सरार् हेलीपैड जिला सीधी पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री कार से प्रस्थान कर फोरलेन चोरहट बाईपास से नवनिमिर्त मोहनिया टनल पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री दोपहर 1:15 बजे सीधी की ओर से मोहनिया टनल का लोकापर्ण करेंगे।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री टनल का निरीक्षण कर दोपहर 1:30 बजे मोहनिया टनल स्थल रीवा पर लगाए गए एक सौ फिट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री रीवा जिले में मोहनिया टनल के समीप आयोजित आमसभा तथा लोकापर्ण समारोह में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी दोपहर 3:30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3:40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचकर विशेष विमान से 3:45 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।