Singrauli : एनसीएल दूधिचुआ अभिषेक त्रिपाठी पर लोकायुक्त रीवा ने कसा शिकंजा

बिलों के भुगतान के लिए ठेकेदार से मांगी रिश्वत 12000 लेते हुए पकड़े गए एनसीएल दूधिचुआ के अधिकारी
पोल खोल सिंगरौली
(मनीष तिवारी)
सिंगरौली में एनसीएल दूधिचुआ परियोजना के एक अधिकारी को आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों घर से दबोचा गया उन्होंने सिक्योरिटी मनी 36000 और वाहन जीप के बिल राशि 480000 निकलवाने के एवज में रिश्वत मांगी थी सीधी निवासी उमेश कुमार साहू पैसे से मोटर मालिक (ठेकेदार) है एनसीएल दूधिचुआ प्रोजेक्ट में लगी वाहन जीप के बिल के राशि 480000 ग्रुप एवं 36000 सिक्योरिटी मनी निकालने के एवज में 12000 की रिश्वत मांगी थी फरियादी की लाख कोशिशों के बावजूद उन्होंने बिल पास करने से इंकार कर दिया
उमेश कुमार साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त धाकड़ साहब के सामने आवेदन दिया कि इनकी गाड़ियां प्रोजेक्ट में किराए से लगी हुई थी उसके दो महीने की किराया भुगतान के लिए राशि मांगी जा रही है अभिषेक त्रिपाठी असिस्टेंट मैनेजर है इनके द्वारा 12000 की मांग की जा रही है एसपी महोदय ने शिकायत का सत्यापन कराया शिकायत सत्यापन के दौरान सही थी और जिसमें आरोपी अभिषेक त्रिपाठी को रंगे हाथों घर से गिरफ्तार किया गया
उमेश साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी रीवा से की लोकायुक्त ने मामले की पुष्टि सही होने पर उन्हें रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई योजना के मुताबिक गुरुवार को उमेश साहू ने अभिषेक त्रिपाठी के आवास पर रिश्वत की रकम लेकर पहुंचे जैसे ही अधिकारी ने पैसे अपने हाथ में लिए पहले से इंतजार कर रही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें दबोच लिया कार्रवाई के दौरान आरोपी अभिषेक त्रिपाठी को 12000 की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया |
ट्रेप दिनांक 29/12/2022
ट्रेप दल के सदस्य – , उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप निरीक्षक रितु का शुक्ला ,आकांक्षा पांडे प्र, आर, मुकेश मिश्रा पवन पांडे ,आरक्षक शाहिद खान सुजीत साकेत सुभाष पांडे पंच साक्षी सहित 12 सदस्यीय टीम |