मध्यप्रदेश
गुम हुई दो अलग-अलग गांव के व्यक्तियों की मोबाइल को अमिलिया पुलिस की बरामद…

गुम हुई दो अलग-अलग गांव के व्यक्तियों की मोबाइल को अमिलिया पुलिस की बरामद..
सीधी सिंहावल। जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग व्यक्तियों की मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट अमिलिया थाना में दर्ज कराई गई थी। नवागत अमिलिया टीआई अशोक पांडे के निर्देशन पर उपनिरीक्षक केदार परौहा थाना स्टाफ प्रभात तिवारी, संदीप चतुर्वेदी, महेंद्र , एवं राजेंद्र सिंह के द्वारा साइबर सेल की अथक मदद से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से बरामद कर लाया गया। और उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
बताया जाता है कि अमिलिया थाना अंतर्गत नकछेदी प्रजापति निवासी सजवानी एवं विनय गुप्ता निवासी सीधी पटेलपुल का विगत 2 माह पहले अमिलिया क्षेत्र में ही गुम हो गया था। जिसकी शिकायत अमिलिया थाना में की गई थी। जिसे आज बरामद कर दोनों व्यक्तियों को सुपुर्द कर दिया गया।