जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक आयोजित।

जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक आयोजित
सीधी 29 दिसम्बर 2022
कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की चतुथर् बैठक दिनांक 29,12,22 को आयोजित की गई। बैठक में 25,08,2022 को जिला खनिज प्रतिष्ठान 2016 में हुए संशोधनों के संबंध में सदस्यों को उपसंचालक खनिज द्वारा अवगत कराया गया। जिला खनिज प्रतिष्ठान जिला सीधी अंतगर्त पूवर् से स्वीकृत कायोंर् की समीक्षा की गयी।
कलेक्टर द्वारा पूवर् से स्वीकृत अपूणर् कायोंर् को 30 दिवस के अंदर पूणर् करने हेतु संबंधित निमार्ण एजेंसियों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त नवीन प्रस्तावों के संबंध में चचार् की गयी । कलेक्टर द्वारा जनप्रतिनिधियों से एक सप्ताह के अंदर नवीन प्रस्ताव भेजने हेतु आग्रह किया गयाए जिससे सहमति हेतु प्राप्त प्रस्ताव शासन को भेजा जा सके।
बैठक में विधायक चुरहट शरदेंदु तिवारीए जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंहए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमान सिंहए मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे उपसंचालक खनिज प्रशासन व अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।