पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सीधी पुलिस ने विगत एक वर्ष में की ताबड़तोड़ कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में सीधी पुलिस ने विगत एक वर्ष में की ताबड़तोड़ कार्यवाह
अपराधियों को पस्त करते हुए सीधी पुलिस ने आमजन के बीच प्रस्तुत किया शानदार पुलिसिंग का नमूना जिससे आमजन में बढ़ी पुलिस के प्रति विश्वास की भावना।
जनवरी 2022 से 15 दिसंबर 2022 के मध्य सीधी पुलिस ने अवैध नशा व्यापारियों पर नकेल कसते हुए रिकॉर्ड स्तर पर 3171 मामले किए पंजीबद्ध, जप्त किए 83 लाख 650 रुपए कीमती नशीले पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त 71 लाख 77 हजार 250 रुपए कीमती 43 वाहन।
सीधी । वर्ष 2022 फरवरी में नवागत पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के बतौर सीधी पुलिस के मुखिया के पद पर पदभार ग्रहण करते ही नवागत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने शानदार पुलिसिंग का नमूना प्रस्तुत किया है। वर्ष 2022 में अपराधियों तथा अवैध कार्य में लिप्त व्यक्तियों पर सीधी पुलिस ने जमकर कार्रवाई की है जिससे काफी हद तक अपराध एवं अवैध कार्य पर अंकुश लगाया जा चुका है, एवं सीधी पुलिस की यह मुहिम निरंतर प्रगतिशील है।
अवैध रूप से नशा के व्यापारियों एवं तस्करों पर सीधी पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में अवैध रूप से गांजा बेचने वालों के विरुद्ध 83 प्रकरणों में 121 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए 87 किलो ग्राम गांजा, 18358 सीसी नशीली सिरप तथा 11000 नशीली टेबलेट तथा 55 ग्राम स्मैक जप्त किया गया। इसी क्रम में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर शानदार 3098 मामले पंजीबद्ध कर 18324 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। उपरोक्त नशीली वस्तुओं की कुल कीमत लगभग 83 लाख 650 रुपए है एवं उपरोक्त मामलों में कुल 50 वाहन जप्त किए गए जिसमें 15 चार पहिया वाहन तथा 35 मोटरसाइकिल शामिल है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख 66 हजार 300 रूपये *कुल 1 करोड़ 63 लाख 66 हजार के करीब है ।
इसी क्रम में शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध सीधी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कुल 1135 व्यक्तियों का फाइनल बाऊंड ओवर कराया गया है एवं *धारा 107/116 (3) के तहत 9740 प्रकरण में 31794 व्यक्तियों को बाऊंड ओवर करते हुए भविष्य में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है तथा 442 व्यक्तियों को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत प्रतिबंधित कराया गया है। सीआरपीसी की धारा 145 के तहत 51 व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में आदतन अपराधी प्रवृति के 75 व्यक्तियों को जिला बदर कराया गया।
सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वाले 1151 व्यक्तियों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 2 लाख 30 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है।
लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंट के तहत रिकॉर्ड स्तर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी कुल 334 व्यक्तियों को तथा *गिरफ्तारी वारंट के 2956* व्यक्तियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
वर्ष 2022 में देश के विभिन्न राज्यों से 189 अवयस्क बालक एवं बालिकाओं को ढूंढ कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
संपत्ति संबधी अपराध में अकुष लगाते हुये जिले भर में कुल पंजीबद्ध 166 प्रकरणों में से 1 करोड़ 26 लाख रूपये कीमती मषरूका बरामद कर पीड़ित को वापस कराये गये।
वर्ष 2022 में 12 चिन्हित सनसनीखेज मामले में आरोपियों को कराई गई सजा।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में घटित अपराधो को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चिन्हित किया जाकर समस्त थाना प्रभारियों एवं नोड़ल को आरोपियों को सजा दिलाने हेतु निर्देषित किया गया था जिसके फलस्वरूप जिले में वर्ष 2022 में कुल 12 प्रकरणों में माननीय न्यायालय द्वारा अलग-अलग मामलों में अलग-अलग सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड के दण्ड से दण्डित किया गया।
इसी क्रम में अवैध रूप से खनिज एवं गौण खनिज का उत्खनन एवं परिवहन करने वाले आरोपियों पर 94 मामले पंजीबद्ध कर 139 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। परिवहन में प्रयुक्त 94 वाहनों को जप्त किया गया है जिसमे 27 वाहनों के राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस प्रकार खनिज माफियाओं की कमरतोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है।
आर्म्स एक्ट के कुल 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। उक्त आरोपियों से 04 तलवार , 10 नग लोहे का बका,1 कटार, एक रिवॉल्वर तथा 21 नग कारतूस, 04 नग देशी कट्टा कुल कीमती 1 लाख 28 हजार 400 रुपए जप्त किया गया है ।
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 18333 व्यक्तियों के ऊपर चलानी कार्रवाई करते हुए 59 लाख 34 हजार ₹250 समन शुल्क वसूल किया गया है तथा पुलिस एक्ट के तहत 556 प्रकरण प्रजीबद्ध किये गये है।
सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करने वाले फरियादियों की शिकायत निराकरण में विगत 1 वर्ष में उत्तम प्रदर्शन करते हुए जिला सीधी ने प्राप्त कुल 8413 शिकायतों में से 8028 शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया है जो कुल शिकायतों का लगभग 96 प्रतिशत है जिसके कारण ग्रेड समूह के जिलों में निरंतर प्रदेश के लगभग शीर्ष 5 जिलों में शामिल रहा है, वर्तमान में टॉप थ्री स्थान पर स्थित है।
11 लाख से ज्यादा कीमत के 85 गुम मोबाईल किये गये वापस।
जिले में प्राप्त हो रहे गुम मोबाईल के आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए गुम मोबाइल दस्तयावी हेतु सायबर सेल के साथ टीम गठन किया गया। टीम व्दारा तकनीकी दक्षता का प्रयोग करते हुए गुमे मोबाइलों को खोज कर अपने कब्जे में लिया गया। दीपावली के अवसर पर दिनांक 22.10.2022 को जिलावासियों को भेंट स्वरूप मोबाईल वापस किया गया जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रूपये की थी।
जिले में नषामुक्ति अभियान के तहत कुल 311 जनजागरूकता षिवरों का आयोजन कर लगभग 50 हजार से अधिक लोगो को जागरूक किया गया।