भू.माफिया के खिलाफ कायर्वाही जारी,एसडीएम चुरहट के नेतृत्व में 10 लाख रूपए की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त।

भू.माफिया के खिलाफ कायर्वाही जारी,एसडीएम चुरहट के नेतृत्व में 10 लाख रूपए की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त
ग्राम खड्डी में प्रशासन द्वारा की गई कायर्वाही
सीधी 30 दिसम्बर 2022
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुसार कलेक्टर साकेत मालवीय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के मागर्दशर्न में जिले में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त भू.माफियाओं के विरुद्ध कायर्वाही लगातार जारी है। जिले में एक बार फिर आदतन अपराधियों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम गति लेते दिख रही है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निदेर्शन में राजस्वए पुलिस बल एवं अन्य विभागों के सहयोग से शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी चुरहट एसपी मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम खड्डी में आदतन अपराधी अजमत पिता जुम्मन शाह एवं जगदीश गुप्ता पिता शंकर गुप्ता का अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कारर्वाई के द्वारा आदतन अपराधी व भू माफिया के चंगुल से 10 लाख रूपए भूमि मुक्त कराई गई।
तहसीलदार शिवशंकर शुक्लए टीआई सुधांशु तिवारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कायर्वाही करते हुए आदतन अपराधियों के चंगुल से शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। उक्त आरोपियों के पूवर् में कई आपराधिक प्रकरण में संलिप्तता रही है। कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निदेर्शित किया गया है कि जिले के चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध कठोर एवं वैधानिक कायर्वाही जारी रखें।