अमिलिया अस्पताल प्रांगण में मेडिकल कैंप लगने से मेन गेट हुआ बंद,मरीजों को हो रही समस्या।

अमिलिया अस्पताल प्रांगण में मेडिकल कैंप लगने से मेन गेट हुआ बंद,मरीजों को हो रही समस्या
सीधी: सिहावल अमिलिया राज्य सरकार द्वारा विकलांगों को प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु मेडिकल बोर्ड के माध्यम से कैंप लगाया जा रहा है। इसके मद्देनजर सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में मेडिकल कैंप लगाया गया है। जिसमें अस्पताल प्रांगण में ही मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि हॉस्पिटल का मेन गेट बंद हो जाने की वजह से प्रसूता महिला एवं इमरजेंसी मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रांगण काफी छोटा है भारी संख्या में ग्रामीण विकलांग प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित हैं। कम जगह होने की वजह से विकलांगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि अगर इमरजेंसी मरीज हॉस्पिटल के अंदर तक नहीं पहुंच पाए इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा सारी सुविधा देखते हुए मेडिकल बोर्ड का आरंभ सुनिश्चित जगह पर करना चाहिए।