धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने गिजोहर पहुंचकर मृत बालक

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने गिजोहर पहुंचकर मृत बाल के परिवार को दी सान्तावना,8 लाख रुपये का दिये चेक।
प्रवीण शुक्ला
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के जनपद पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरी के गिजोहर गाँव में तेंदुए के हमले से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई थी। परिवार से मिलने पहोंचे धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम
ने मृतक के परिवार के साथ गहरा शोक व्यक्त किया और विधायक ने ,8 लाख रुपये सहायता राशि का चेक एवं 5 हजार की नगद सहायता राशि दी है।
वहां मृतक के पिता एवं ग्रामीणों ने विधायक से अपनी समस्या सुनाते हुये कहा गया कि उनको विस्थापित होने के लिये उचित मुआव्जा राशि दिया जाय अभी हाल मे गांव तक के लिये रोड एवं बिजली की मांग की गई जिसमे धौहनी विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आपकी मांग पूरी की जाएगी
विधायक के साथ ददरी मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह ,जनपद सदस्य रुचि सिंह ,ग्राम पंचायत सरपंच धनसाह बैगा भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल यादव ,पोंडी मंडल महामंत्री रबेन्द्र उरमलिया ,जिला कार्य करड़ी सदस्य संत कुमार बैश, इंद्र प्रकाश गुप्ता ,महावीर यादव मांडल पोंडी उपाध्यक्ष, एवं थाना कुसमी थाना प्रभारी राम सिंह पटेल व चौकी प्रभारी इंद्र बाली सिंह समस्त ग्रामवासी शामिल रहे